पॉलिथीन खाने से हो रही गायों तथा अन्य मवेशियों की मौतें

Death of cows and other cattle due to eating polythene
पॉलिथीन खाने से हो रही गायों तथा अन्य मवेशियों की मौतें
पन्ना पॉलिथीन खाने से हो रही गायों तथा अन्य मवेशियों की मौतें

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर के वार्ड क्रमांक 03 इंद्रपुरी कॉलोनी में केशरवानी धर्मशाला के बगल में सडक किनारे लगा कचरे का ढेर जहाँ एक ओर स्वच्छता की पोल खोल रहा है तो वही दूसरी ओर नगर पालिका परिषद का स्वच्छता बजट दोगुना होने पर भी साफ-सफाई उस हद तक नहीं दिखायी दे रही। ऐसे ही दृश्य नगर के अन्य वार्डो में भी देखे जा सकते हैं। जहाँ आये दिन प्लास्टिक पॉलीथिन के सेवन से गायों तथा अन्य मवेशियों की मौतों का आँकडा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है और ये आँकडा थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा जानकारी दी गयी कि बार-बार  सूचित किये जाने पर भी इस समस्या की ओर नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। परिणाम स्वरुप ये मवेशी वहीं कचरे के ढेरों पर मृत अवस्था में 3-4 दिनों तक पडे रहने से उनके मृत शरीर से उठने वाली दुर्गन्ध से वातावरण दूषित हो जाता है। जिससे प्रशासन द्वारा किये जा रहे स्वच्छता के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगर के अन्य वार्डो के रहवासियों द्वारा बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद द्वारा जो कचरा उठाने वाली गाडी आती है। वह तीव्र गति से उनके घरों के सामने से निकल जाती है और लोगो द्वारा आवाजें देने पर भी वह रुकता नहीं हैं। जिसके परिणाम स्वरुप कई लोग सडक किनारे ही कचडे का ढेर लगाने को मजबूर हो जाते हैं जोकि स्वच्छता के दावों पर एक प्रश्न चिन्ह है।

Created On :   18 Jun 2022 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story