- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसानों की सुविधा के लिए उपार्जन की...
किसानों की सुविधा के लिए उपार्जन की विकेन्द्रीकृत योजना लागू
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन ने किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिए नवीन विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना लागू की गयी है। इसके अन्तर्गत उपार्जन के क्षेत्र में किसानों को अधिक से अधिक सुविधा एवं लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस योजनान्तर्गत कृषक संगठनों को भागीदारी देने को दृष्टिगत रखते हुए पंजीकृत कृषक उत्पादक संगठनों/कृषक उत्पादक कम्पनी को उपार्जन कार्य दिए जाने का निर्णय लिया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए किसान उत्पादक संगठन कृषक उत्पादक कम्पनी जो गत तीन वर्ष पूर्व से पंजीकृत हैं और उपार्जन करने में सक्षम है। उन्हें उपार्जन कार्य दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस कार्य के इच्छुक कृषक उत्पादक संगठनों, कृषक उत्पादक कम्पनियों को विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करना होगा।
Created On :   9 Nov 2020 1:26 PM IST