- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सलमान की याचिका पर फैसला सुरक्षित,...
सलमान की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पड़ोसी से विवाद का मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान की ओर से दायर की गई उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है, जिसमें फिल्म अभिनेता खान ने निचली अदालत के फैसले को अपील कर चुनौती दी है। खान ने सीविल कोर्ट में अपने पनवेल स्थित फार्म हाऊस के पडोसी केतन कक्कड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अभिनेता खान के मुताबिक कक्कड ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर आपत्तिजनक पोस्ट व इंटरव्यू दिए थे। यह बेहद आपत्तिजनक व मानहानिपूर्ण एवं सांप्रदायिक रुप से काफी भड़काऊ व नफरती है। लिहाजा इन्हें हटाने का निर्देश दिया जाए। इसके साथ ही कक्कड को उनके खिलाफ कोई भी टिप्पणी करने से मना किया जाए। किंतु सीविल कोर्ट ने इस मामले में अभिनेता खान को कोई अंतरिम राहत नहीं दी थी। इसलिए निचली अदालत के फैसले को अभिनेता खान ने हाईकोर्ट में अपील कर चुनौती दी है। न्यायमूर्ति सीवी भडंग के सामने खान की इस अपील पर सुनवाई हुई। मंगलवार को न्यायमूर्ति के सामने दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई। इसके बाद न्यायमूर्ति ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया।
Created On :   11 Oct 2022 9:10 PM IST