लक्षण नहीं तो होम आइसोलेशन की छूट, कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया निर्णय 

Decision taken in view of rapidly increasing number of corona infected
लक्षण नहीं तो होम आइसोलेशन की छूट, कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया निर्णय 
 नागपुर लक्षण नहीं तो होम आइसोलेशन की छूट, कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया निर्णय 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए नागपुर महानगरपालिका प्रशासन ने कोविड-19 नियमों में बदलाव किया है। अब बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की छूट दी गई है। इससे पहले प्रशासन ने बिना लक्षण वालों को  इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन अनिवार्य किया था। संक्रमितों की संख्या में अचानक तेजी आने से अस्पतालों में बेड भरने लगे हैं। नागपुर में एक्टिव  मरीजों की संख्या 526 तक पहुंच गई है। आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ने की आशंका है। इस वजह से अस्पतालों में बेड का संकट हो सकता है। अस्पतालों का बोझ कम करने और नियमों में ढील देते हुए बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेशन की छूट दी गई है। 

होम आइसोलेशन के लिए शर्तें

मरीज में कोई लक्षण नहीं होना चाहिए। 
कमरे में खुली हवा के लिए पर्याप्त जगह हो।
ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत से कम न हो। 
मेडिकल ऑफिसर की देख-रेख में उपचार।
24 घंटे सेवा देने वाले साथ होना जरूरी। 
केयर टेकर और हॉस्पिटल के बीच संवाद हो। 

और यह भी

अगर मरीज 60 आयु से अधिक हो और कॉ-मोर्बिडिटी (हायपरटेंशन, डायबिटीज, हार्ट डिसीस आदि) से ग्रस्त हैं, एेसे मरीजों को मेडिकल ऑफिसर द्वारा उचित मूल्यांकन के बाद ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी।

Created On :   4 Jan 2022 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story