राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की परीक्षा पर फैसला कल

Decision will soon on examination of state universities and colleges
राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की परीक्षा पर फैसला कल
राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की परीक्षा पर फैसला कल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के परीक्षा के संबंध में सोमवार को महत्वपूर्ण फैसला होने की उम्मीद है। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत की अध्यक्षता में सोमवार सुबह 11 बजे बैठक हुई। सामंत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम स्थिति की समीक्षा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में राज्य के महाविद्यालयों के परीक्षा समयसारिणी के नियोजन, शैक्षणिक वर्ष का नियोजन, ऑनलाइन अध्यायन प्रणाली के इस्तेमाल पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के परीक्षा समय सारिणी के संबंध में महत्त्वपूर्ण फैसला होने की उम्मीद है। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव सौरभ विजय, राज्य के 13 विश्वविद्यालयों के कुलपति, तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अभय वाघ, उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक धनराज माने शामिल होंगे। 

Created On :   5 April 2020 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story