- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Declaration of suicide administration came action, solve demands in two months
दैनिक भास्कर हिंदी: आत्मदाह का किया एलान तो हरकत में आया प्रशासन , कलेक्टर ने कहा दो माह में होगा मांगों का निराकरण

डिजिटल डेस्क,टीकमगढ़। दिगौड़ा के 72 वर्षीय समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर द्वारा आत्मदाह के ऐलान करते ही प्रशासन पुलिस हरकत में आया। बीती शाम ही इन्हें निगरानी में ले लिया गया और आज जैसे ही वह जिला मुख्यालय पर पहुंचे तब हायतौबा मच गई। समाजसेवी पस्तोर तालाब में पानी लाने और तहसील चालू कराने के लिए मांग पत्र सौंप चुके थे। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इनसे मिलकर इनकी मांगों को गंभीरता से लिया और दो माह के अंदर पूरा करने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर द्वारा लम्बे समय से आन्दोलन, धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन देकर समाजहित की मांगों की मांग की जा रही थी, जिस पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था, जिससे आहत होकर समाजसेवी रमाशंकर पस्तोर ने प्रशासन को पत्र सौंपकर आत्मदाह की मांग की थी। जिस पर प्रशासन द्वारा श्री पस्तोर को आत्मदाह की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन श्री पस्तोर ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसडीएम, थाना प्रभारी को पत्र सौंपकर 16 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आत्मदाह की चेतावनी दी थी, जिस पर पुलिस एवं प्रशासन ने श्री पस्तोर को अभिरक्षा में लेकर समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह मांगों को मानते हुए लिखित पत्र मिलने के बाद ही आत्मदाह नहीं करने को तैयार थे। यहां बता दें कि श्री पस्तोर द्वारा दिगौड़ा नगर में पानी की कमी के चलते तालाब को हरपुरा नहर परियोजना से जोडने एवं 10 माह पूर्व राजपत्र में प्रकाशन हो चुकी दिगौड़ा तहसील को पूर्ण दर्जा दिलाने के साथ शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज खोले जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रशासन से मांग कर रहे थे, जिसके लिए श्री पस्तोर को आमरण अनशन, आन्दोलन, धरना प्रदर्शन सहित जेल भी जाना पड़ा।
मांगे पूरी न होने पर फिर जताएंगे नाराजगी
कलेक्टर से मुलाकात कर श्री पस्तोर ने बताया कि दो माह में तालाब को हरपुरा नहर परियोजना एवं अन्य नहर से भरने सहित दिगौड़ा तहसील को पूर्ण दर्जा दिलाने की बात जिला प्रशासन ने स्वीकार की है। साथ ही डिग्री कॉलेज के लिए भी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की बात कही है। अगर समय अवधि में मांगें पूरी नहीं होती तो फिर इसी तरह पत्र देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोबाइल की रोशनी में होते है दफ्तर के काम - कलेक्ट्रेट की बदहाल व्यवस्था
दैनिक भास्कर हिंदी: मरीज की शिकायत पर आधी रात जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना में गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ - कलेक्टर ने आवंटित की भूमि
दैनिक भास्कर हिंदी: 33 फीसदी वन क्षेत्र के लिए टीपी प्लान तैयार करेंगे कलेक्टर, इस मॉनसून 33 करोड़ पौधा रोपण लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: उमरिया से लाए मजदूर, पैसा मांगा तो भगा दिया, भूखे प्यासे कलेक्ट्रेट में भटकते रहे