खाली प्लॉट में गंदगी करने वालों की खैर नहीं, होगी जब्ती की कार्रवाई

Defecate in the empty plot the seizure action will be done
खाली प्लॉट में गंदगी करने वालों की खैर नहीं, होगी जब्ती की कार्रवाई
खाली प्लॉट में गंदगी करने वालों की खैर नहीं, होगी जब्ती की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  खाली प्लॉट स्वच्छ रखना प्लॉट मालिक की जिम्मेदारी है। गंदगी, दुर्गंधी होने पर परिसर के नागरिकों को परेशानी होती है। खाली प्लॉट गंदगी से पटे रहने पर जब्त कर मनपा के मालिकाना अधिकारी के फलक लगाए जाएंगे। कानून में मनपा को यह अधिकार दिया गया है। आगामी सर्वसाधारण सभा में इसे पटल पर रखकर मंजूर किया जाएगा। महापौर संदीप जोशी ने कहा कि 31 जनवरी से पहले वे खुद ऐसे प्लॉट पर फलक लगाकर जब्ती कार्रवाई की शुरुआत करेंगे।  वॉक एंड टॉक वीथ मेयर उपक्रम अंतर्गत छत्रपति नगर के जिजामाता उद्यान में महापौर ने नागरिकों से संवाद साधा।

इस अवसर पर सीमा बांगर तथा अन्य नागरिकों ने खुले प्लाॅट पर गंदगी से हो रही परेशानी पर महापाैर का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि खुले प्लॉट की चारों ओर सुरक्षा दीवार बनाकर गंदगी नहीं होनी चाहिए, इसकी जिम्मेदारी प्लॉट मालिक को निभानी चाहिए। अलम यह है कि वहां मवेशी बांधे जाते हैं। नियमित सफाई नहीं किए जाने से गंदगी का आलम है। परिसर के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसे अंकुल लगाने की आवश्यकता है। महापौर संदीप जोशी ने कहा कि कानून में इसे रोक लगाने का प्रावधान है। मनपा जल्द ही इस कानून पर अमल कर नागरिकों को समस्याओं से निजाद दिलाएगी। अशोक सिह दीक्षित ने जिजामाता उद्यान का कंपाउंडवॉल टूट जाने का मुद्दा उपस्थित किया।

छत्रपति सभागृह चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने का सूचित किया। राम नख्खनवार ने कहा कि उद्यान में 3 महीने से प्रसाधनगृह बनकर तैयार है। पानी का अभाव तथा अन्य कारणों से नागरिक इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पथदीप दिन में जलते हैं, रात में बंद रहते हैं। प्रभाकर डोकरीमारे ने भाग्योदय ले-आउट में सड़कों की खस्ताहाल की समस्या बयां की। श्रीकांत नाईक ने मेहेर कॉलोनी में नए रास्तों का निर्माण करने के बाद उसे खोदकर सरकारी निधि बर्बाद किए जाने का मुद्दा उपस्थित किया। नरेंद्र नगर पुल के नीचे 4 चेंबर हैं, आए दिन चोक होते हैं। आउटलेट मंें मिट्टी जमा रहने से बारिश नहीं आने पर भी पुल में पानी जमा रहने की समस्या नंदू पवनीकर ने रखी। इन समस्याओं का हल निकालने का महापौर ने उपस्थितों को आश्वस्त किया। इस अवसर पर नगरसेवक लक्ष्मी यादव, लक्ष्मी नगर जोन सहायक आयुक्त राजू भिवगड़े, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार, एड. देव, साहबराव इंगले, डॉ. अशोक पाटील, राजू मुंडले आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   16 Jan 2020 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story