मोखा के सिटी हॉस्पिटल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज में भी मिलीं कमियाँ

Deficiencies found in Indira Gandhi Nursing and Paramedical College run by City Hospital of Mokha
मोखा के सिटी हॉस्पिटल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज में भी मिलीं कमियाँ
मोखा के सिटी हॉस्पिटल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज में भी मिलीं कमियाँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में आरोपी एसएस मोखा के सिटी हॉस्पिटल द्वारा संचालित इंदिरा गांधी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज की मान्यता और सम्बद्धता को लेकर कलेक्टर को गई शिकायत के बाद, कलेक्टर द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी को जाँच के लिए पत्र लिखा गया था और 3 दिन में जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। पता चला है कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के पास उक्त रिपोर्ट बुधवार को पहुँच गई है। सूत्रों का कहना है कि संबंधित जाँच समिति ने पैरामेडिकल कॉलेज में कुछ कमियाँ पाई हैं। जिसमें लैब हॉस्पिटल के अंदर ही है, जबकि यह कॉलेज में होना चाहिए। इसी तरह नर्सिंग कॉलेज में जाँच पड़ताल में अधिकारियों को कुछ नहीं मिला। संबंधित रिपोर्ट में सभी दस्तावेजों का उल्लेख किया गया है। जिसमें जल्द ही कलेक्टर द्वारा रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कलेक्टर को की गई शिकायत में कहा गया था कि कॉलेजों की मान्यता लेने के लिए सिटी हॉस्पिटल द्वारा जिस जगह पर कॉलेज होना बताया जा रहा है, वहाँ पर अस्पताल का ट्रामा सेंटर संचालित है। संचालक ने कॉलेज के संचालन के लिए जितनी जमीन दिखाई थी, उससे बेहद कम क्षेत्र में कॉलेज का संचालन किया जा रहा था। 
इनका कहना है
पैरामेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज संबंधी शिकायत की जाँच रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा बुधवार को दी गई है। जल्द ही इसका परीक्षण कर कोई निर्णय लिया जाएगा। 
-कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर

Created On :   27 May 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story