वैक्सीन का दूसरा डोज लेना जरूरी

Delayed first dose is not ineffective - sooner or later, but it is necessary to take second dose of vaccine
वैक्सीन का दूसरा डोज लेना जरूरी
देरी से पहला डोज बेअसर नहीं वैक्सीन का दूसरा डोज लेना जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वैक्सीनेशन का कोविड के प्रकोप पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। देश में लंबे समय से लोगों का टीकाकरण जारी है। हालांकि मौजूदा समय में टीकों की कमी के चलते लोगों को दूसरा डोज लेने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वैक्सीनेशन के बाद हालातों में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। जो लोग वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं, उनके मन में कुछ सवाल हैं। जैसे क्या वैक्सीन का पहला डोज काफी है या फिर एक निश्चित तारीख के बाद शरीर में एंटीबॉडीज खत्म हो जाएगी और टीके का असर कम हो जाएगा या फिर आप दूसरे टीकाकरण में देरी कर सकते हैं आदि सवाल मन में उठ रहे हैं। शुक्रवार तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो अभी तक शहर में 1404318 लोग वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं, जबकि केवल 683619 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। 

इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है

एक्सपर्ट का मानना है कि कोविड के प्रकोप से पूरी तरह से बचना चाहते हैं, तो सभी को वैक्सीन के डबल डोज की जरूरत होती है।  इसमें कोई दो राय नहीं कि पहला डोज भी काफी प्रभावी होता है, लेकिन दूसरे डोज से इम्यून सिस्टम को और अधिक मजबूती मिलती है। दूसरी खुराक शरीर में मौजूद इम्यून सिस्टम में मेमोरी-बी कोशिकाओं  को भी उत्पन्न करती है। ये एक तरह के ह्वाइट ब्लड सेल होती हैं, जिनमें मौजूद रिसेप्टर्स वायरस के शरीर में प्रवेश करते ही सिस्टम को सचेत कर देते हैं और संक्रमण से हमारी सुरक्षा करती हैं।  निर्धारित तिथि को ही टीकाकरण कराएं।  किसी समस्या के चलते अगर उस डेट को वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिल पाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। नजदीक के किसी दूसरे डेट को वैक्सीन ले लें। इससे संक्रमण की संभावना कम रहेगी। 

वैक्सीन क्रॉस नहीं करें 

डॉ. राजेश गोसावी, सहायक प्राध्यापक मेडीकल  कॉलेज के मुताबिक दूसरे डोज का जो टाइम है, उस पर  वैक्सीन लें। अगर देर भी हो जाए, तो भी दूसरा डोज जरूर लें। जो वैक्सीन का पहला डोज लिया है, उसी का दूसरा भी लेना चाहिए। किसी कीमत पर क्रॉस नहीं करना चाहिए। अभी क्रॉस के रिजल्ट आने के हैं। यह सरकार की गाइडलाइन है।

 

Created On :   3 Oct 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story