- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हत्या के प्रकरण की निष्पक्ष जांच...
हत्या के प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाये जाने की मांग
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। जिले के अमानगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कमताना निवासी राकेश पाण्डेय पिता स्वर्गीय कृष्णदत्त पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना से मिलकर अपने भाई की हत्या के प्रकरण में निष्पक्ष एवं अन्य एजेन्सी से जांच करवाये जाने की मांग की है। दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक १७ दिसम्बर २०२१ को शाम लगभग ०५ बजे या इसके पूर्व उनके भाई रामनरेश पाण्डेय का शव वासुदेव तलैया के पास मैन रोड पर विनीत पाण्डेय के खेत में मिली थी। हत्या की घटना की रिपोर्ट मृतक के बडे भाई राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा अमानगंज में की गई थी। मृतक के भाई की शट की जेब में जो पत्र मृत्यु पूर्व कथन पत्र मृतक के बैग से अंदर रखे कागजातों में डायरी में लेख मुत्यु का कथन लिखा पाया गया था। भाई की जेब मे ंपाया गया मुत्यु कारित कथन की मूल प्रति पुलिस द्वारा जप्त कर ली गई है। आवेदन में आगे लेख किया गया है कि मृतक के भाई के ग्राम कमताना के निवासी लक्ष्मीकांत उर्फ बेटा पाण्डेय, देवेन्द्र यादव, श्रीमती प्रीति यादव, बीरेन साहू तथा मंतक साहू निवासी कमताना से बुराई एवं दुश्मनी के चलती थी इन्हीं व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी के भाई को गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आवेदन पत्र के माध्यम से हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाये जाने की मांग की है।
Created On :   5 Feb 2022 12:08 PM IST