पिता की संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग

Demand for a fair investigation into the suspicious death of father
पिता की संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग
पन्ना पिता की संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरा निवासी स्वपनिल अदिवासी ने अपने पिता की संदिग्ध परिस्थितियों की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक २२ दिसम्बर 2021 को शाम 6 बजे उसके पिता शिवलाल आदिवासी गांव के ही निवासी संतोष यादव की मोटरसाईकिल में बैठकर ग्राम दग्धा तरह गऐ थे। इसके बाद पिता घर नहीं आया तलाश की तथा संतोष यादव से पूंछा तो उसने नहीं बताया तब थाना अमानगंज में गुमशुदा रिपोर्ट की। आवेदन पत्र में आगे उल्लेख किया गया है कि उसके चाचा के लडके राकेश आदिवासी ने बताया कि चाचा शिवलाल गौड को अनावेदक संतोष यादव गिरधारी आदिवासी, प्रहलाद कुशवाहा, सोनू भट्ट तथा मनोज भटनागर एवं करण अहिरवार साथ में लिए हुए थे तथा २२ दिसम्बर को टपरियां ग्राम दग्धा में मनोज भटनागर के घर रात्रि को शराब की पार्टी की थी खाना करण अहिरवार ने बनाया था। आवेदक स्वपनिल ने बतलाया कि २९ दिसम्बर को शाम ०४ बजे पुलिस अमानगंज ने बतलाया कि तुम्हारे पिता का शव ग्राम दग्धा स्कूल के पास कुयें में डला हुआ है। पिता के सिर के ऊपर दो चोटें थीं तथा गले में कान के नीचे चोटें थीं। शरीर में कई जलने के निशान भी थे। आवेदक को शक है कि अनावेदक संतोष यादव, गिरधारी आदिवासी, प्रहलाद कुशवाहा, सोनू भट्ट, मनोज भटनागर एवं करण अहिरवार ने शराब की पार्टी की है तथा पार्टी के खर्च पैसे के लेनदेन पर से मृतक की लाश को कुयें में फेंक दिया तथा हत्या छिपाने के उद्देश्य से मोटरसाईकिल जो संतोष के नाम पर थी उसे भी कुआं में डाल दिया। प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाये जाने की मांग की है।  

Created On :   21 Jan 2022 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story