- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ...
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ क्षेत्र की दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला रैकवार के नेतृत्व में अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे को ज्ञापन सौंपकर खंड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ़ राहुल यादव पर अभद्रता और बदसलूकी के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जब जिले भर में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था उसी दौरान वह अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच करवाने पहुंची थी। जहां पर्चा बनवाने के लिए रूपयों की मांग की जा रही थी जबकि यह स्वास्थ्य जांच पूरी तरह से निशुल्क थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी राहुल यादव द्वारा उनके साथ बदसलूकी व अभद्रता की गई। जिससे वह आहत हैं और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। यदि शीघ्र ही खंड चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान कई वरिष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं
Created On :   14 March 2022 11:49 AM IST