ऑनलाइन एप से प्रतिबंधित सामान बिक्री पर रोक की मांग

Demand for ban on sale of banned goods from online app
ऑनलाइन एप से प्रतिबंधित सामान बिक्री पर रोक की मांग
पन्ना ऑनलाइन एप से प्रतिबंधित सामान बिक्री पर रोक की मांग

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। वर्तमान में ऑनलाइन एप से शॉपिंग किए जाने का काम जोरों से चल रहा है जहां देखो वही हर व्यक्ति ऑनलाइन एप से शॉपिंग कर रहा है जो सामान पूरी तक पूरी तरह से प्रतिबंधित है उसको भी ऑनलाइन मंगाया जा रहा है। इसके प्रतिबंध के लिए शहर के युवा अधिवक्ता सौरभ तिवारी जो उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रैक्टिस कर रहे हैं उनके द्वारा ०3 सितंबर 2022 को एक जनहित याचिका दायर करते हुए वह सामान जो मानव के हित में नहीं है उस पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है। अधिवक्ता श्री तिवारी ने बतलाया कि जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र के कंजर मोहल्ला में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती की जहरीले पदार्थ खाने से मौत हो जाने कि जब जानकारी उनको लगी और यह ज्ञात हुआ कि अमेजन से ऑनलाइन जहरीला पदार्थ मंगाकर उसके सेवन से ही मौत हुई है तो उनके द्वारा यह तय किया गया कि इस मामले की वह उच्च न्यायालय जबलपुर में जनहित याचिका दायर करते हुए इस पर रोक लगाए जाने के लिए कोर्ट से दरख्वास्त करेंगे। मृतिका की मां के द्वारा जब पूरा मामला अधिवक्ता के संज्ञान में लाया तो उनके द्वारा पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए निशुल्क रूप से उनकी मदद करने का भरोसा दिलाया गया। गौरतलब हो कि अधिवक्ता सौरभ तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा के नेता विनोद तिवारी के पुत्र हैं जो समाज व जनहित में अपनी              तरफ  से हाईकोर्ट में लोगों को न्याय सुलभ तरीके से मिल सके उनकी मदद हो सके अक्सर करते रहते हैं। अधिवक्ता श्री तिवारी ने बताया कि हमारे युवा अधिवक्ता जितेंद्र गौतम, पवित्र रावत एवं सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हिमांशु बंसल भी इस महत्वपूर्ण प्रकरण में पूरी तरह से मदद करते हुए सराहनीय सहयोग प्रदान कर रहे हैं। 

Created On :   5 Sept 2022 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story