पीएम आवास की राशि में रिश्वत की मांग, सचिव ट्रेप

Demand for bribe in the amount of PMs house, secretary trap
पीएम आवास की राशि में रिश्वत की मांग, सचिव ट्रेप
रीवा लोकायुक्त टीम ने जयसिंहनगर में की कार्रवाई पीएम आवास की राशि में रिश्वत की मांग, सचिव ट्रेप

डिजिटल डेस्क रीवा । प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी करने के लिए रिश्वत की मांग करने वाले पंचायत सचिव को साढ़े तीन हजार रूपये लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई शहडोल जिले के जयसिंहनगर में हुई है। लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी आदित्य तिवारी पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सनौसी जनपद पंचायत जयसिंहनगर जिला शहडोल द्वारा शिकायतकर्ता शिवकुमार पटेल  एवं उसके पिता इन्द्रपाल पटेल के प्रधान मंत्री आवास की मजदूरी का पैसा एवं तीसरी किश्त निकालने के एवज में 4000 रूपये रिश्वत की मांग की गई। आरोपी ने शिकायत सत्यापन के दौरान 500 रूपये ले लिये। शेष 3500 रूपये लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथ पकडा गया । यह ट्रेप कार्यवाही निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई है।

Created On :   17 Aug 2021 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story