मृतक वृद्ध महिला के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग

Demand for compensation to the relatives of the deceased old woman
मृतक वृद्ध महिला के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग
पन्ना मृतक वृद्ध महिला के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कृष्णा कल्याणपुर की अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला की मौत हो जाने के बाद आज जिला कांंग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष जीतेन्द्र जाटव के संयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के नेतृत्व में कलेक्टर पन्ना के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया है कि १२ फरवरी को जिला मुख्यालय पन्ना के टाउन हाल में फसल बीमा दावा वितरण की राशि किसानों को वितरित की जानी थी जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली से भरकर कृष्णाा कल्याणपुर से लाया जा रहा था ग्राम के आगे कुछ दूरी पर ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने के कारण ६० वर्षीय महिला कुन्ती अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गईं व उपचार के दौरान मौत हो गई। ज्ञापन के माध्यम से मृतक महिला के परिजनों को दस लाख रूपए मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की है। 

Created On :   15 Feb 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story