बीएमओ के विरूद्ध सीएमएचओ से शिकायत कार्यवाही की मांग

Demand for complaint action against BMO from CMHO
बीएमओ के विरूद्ध सीएमएचओ से शिकायत कार्यवाही की मांग
पन्ना बीएमओ के विरूद्ध सीएमएचओ से शिकायत कार्यवाही की मांग

डिजिटल डेस्क पन्ना। उच्च न्यायालय के अधिकवक्ता राम प्रकाश चौबे ने अमानगंज सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में पदस्थ व बीमएओ डॉ् अमित मिश्रा की शिकायत जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिकायती आवेदन पत्र में उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि उनके चाचा रूद्रप्रताप चौबे का स्वास्थ्य दिनांक २५ जनवरी २०२२ को अचानक खराब हो गया था वह प्राथमिक चिकित्सा हेतु उनको लेकर अमानगंज अस्पताल गए जोकि उनके निवास स्थान से सर्वाधिक निकट अस्पताल है उस समय सुबह के ११ बजे थे उस समय अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था जब मैंने डॉ. अमित मिश्रा से सम्पर्क किया तो पता चला वह सो रहे हैं। श्री चौबे ने जानकारी देते हुए बतलाया कि वह अपने चाचा को गंभीर हालत में लिए लगभग दो घण्टे तक डॉ. अमित मिश्रा के घर के सामने खडे रहे। उन्होंने दरवाजा नहीं खोला अस्पताल मं सम्पर्क किया तो पता चला कि डॉक्टर साहब २ बजे सोकर उठते हैं। उसके पूर्व वो किसी को नहीं देखते। श्री चौबे ने उल्लेख किया है कि कितना बडा दुर्भाग्य है कि एक ऐसा अस्पताल जहां से लगभग १०० से १५० ग्राम जुडे हैं। उस अस्पताल का बीएमओ ०२ बजे सोकर उठता है चाहे कितनी भी गंभीर परिस्थिति क्यों न हो वह किसी मरीज को नहीं देखते। डॉक्टर का प्रोफेशन सिर्फ व्यवसाय नहीं हैं यह नैतिकता से जुडा प्रोफेशन है। शिकायतकर्ता ने बीएमओ डॉक्टर मिश्रा के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। 

Created On :   29 Jan 2022 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story