- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरैना-हरदुआ ग्राम विवाद की...
पुरैना-हरदुआ ग्राम विवाद की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के पुरैना ग्राम में हरदुआ ग्राम के लोगों द्वारा १८ मार्च की शाम ०७ बजे कुछ लोगों के ऊपर मारपीट करने के विवाद की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज ग्रामवासियों ने पन्ना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा को एक आवेदन पत्र सौंपा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने सौंपे आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि १८ मार्च की शाम ०७ बजे के लगभग रामपाल यादव पिता भगतराम यादव उम्र २३ वर्ष के ऊपर हरदुआ ग्राम के अंकित सिंह ठाकुर उर्फ सेके्रटरी अविलाक सिंह ठाकुर, राजभान सिंह ठाकुर, राम सिंह ठाकुर और अन्य लोगों ने रामपाल यादव पर कुल्हाडी से प्राणघातक हमला किया था। जिसकी रिपोर्ट सिमरिया थाना में दर्ज की गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद से हरदुआ गांव के उक्त अपराधियों द्वारा अनेक प्रकार की धमकियां दी जा रहीं हैं कि रिपोर्ट वापिस ले लो नहीं तो हम तुम लोगों को धारा ३०७ के झूठे प्रकरण में फंसा देंगे। इस प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस द्वारा प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया है और न ही अपराधियों को पकडा गया है। आवेदन पत्र मेें उल्लेख किया गया है कि २० मार्च २०२२ को शाम को उक्त सभी आरोपी तालाब के पास फरसा, रिवॉल्वर, बंदूक लेकर दो ट्रैक्टरों में भरकर पुरैना गांव में हवाई फायर करते हुए आए इसकी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस द्वारा फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। हरदुआ गांव के उक्त लोगों द्वारा पुरैना के लोगों को अभद्र गालियां देते हुए फायरिंग करते हुए हांथों में फरसे लिए हुए तीस से चालीस लोग निकले इसकी सूचना भी हम लोगों द्वारा पुलिस को दी गई कि हरदुआ के लोगों द्वारा बार-बार फायरिंग की जा रही थी। उन्हीं लोगों के द्वारा गोली चलाई गई और पुलिस के सामने चिल्लाने लगे कि रामपाल यादव व वीरेन्द्र यादव ने गोली चला दी जबकि उस समय थाना प्रभारी के कहने पर रामपाल यादव और वीरेन्द्र यादव को घर से उठा लिया गया था। हम लोगों द्वारा पूंछने पर पुलिस द्वारा हमें कुछ नहीं बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस विवाद की निष्पक्ष जांच करवाये जाने तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
Created On :   22 March 2022 10:21 AM IST