जुन्नर में बौद्धकालीन गुफाओं के उत्खनन और संशोधन के लिए की निधि की मांग

Demand for fund for excavation and modification of Buddhist caves at Junnar
जुन्नर में बौद्धकालीन गुफाओं के उत्खनन और संशोधन के लिए की निधि की मांग
जुन्नर में बौद्धकालीन गुफाओं के उत्खनन और संशोधन के लिए की निधि की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे के सांसद गिरीश बापट ने शुक्रवार को केन्द्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री प्रल्हाद पटेल से मुलाकात कर जिले के जुन्नर में बौद्ध कालीन गुफाओं और छत्रपति शिवाजी महाराज के शिवनेरी किल्ले के विकास के लिए शुरुआत में कम से कम 200-250 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराने की मांग की। सांसद बापट ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने मंत्री को जुन्नर परिसर में स्थित तकरीबन ढाई हजार साल पुरानी बौद्ध कालीन गुफाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि ये गुफाएं पुरातत्व और इतिहास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इनका दायरा बहुत बड़ा होने के कारण यहां उत्खनन और संशोधन होने की बेहद जरुरत है।

देश में यह सबसे बड़ी गुफाएं

सांसद बापट ने मंत्री को इस तथ्य से अवगत किया कि यदि यहां उत्खनन और संशोधन किया जाता है तो यह महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा बौद्ध गुफाओं का केन्द्र बनेगा और पर्यटन में भी बढोतरी हो सकती है।  बापट ने कहा कि इन गुफाओं में बौद्ध धर्म की कई मूर्तियां है जिनकी बौद्ध धर्म पर रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों को मदद हो सकती है। उन्होंने बताया कि डेक्कन कॉलेज के रिसर्च में यह भी जानकारी सामने आया है कि यहां दो हजार साल पहले रोमन साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी, जो एक बड़ा व्यापार केन्द्र भी था।

इन गुफाओं में कई रोमांचक एतिहासिक चीजें है जो पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए। इसलिए हमने केन्द्र सरकार से इन जगहों के विकास के लिए शुरुआत में कम से कम 200-250 करोड़ रुपये के साथ ही यहां उत्खनन में चीजें सामने आने पर इसके संरक्षण के लिए भी अधिक का राशि मुहैया कराए जाने की मंत्री के समक्ष मांग रखी है। साथ ही पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल को इन ऐतिहासिक जगहों का दौरा करने का आमंत्रण भी दिया है।

Created On :   12 Feb 2021 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story