अजयगढ चौराहे से पुरूषोत्तमपुर तक स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग

Demand for installation of street lights from Ajaygarh intersection to Purushottampur
अजयगढ चौराहे से पुरूषोत्तमपुर तक स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग
पन्ना अजयगढ चौराहे से पुरूषोत्तमपुर तक स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग

डिजिटल डेस्क,   पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर शहर के अजयगढ चौराहे से पुरूषोत्तमपुर तक स्ट्रीट लाईट लगाये जाने की मांग की है। लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि पहाडीखेरा मार्ग में रात के समय अत्याधिक अंधेरा होने के कारण चोरियां बढ रही हैं साथ ही अजयगढ चौराहे से पुरूषोत्तमपुर तक की रोड में अत्याधिक गढ्ढे हैं जिससे अंधेरा होने के कारण आए दिन र्दुघटनायें हो रहीं हैं। श्री गौतम ने कहा कि वर्तमान में पुरूषोत्तमपुर ग्राम को पन्ना नगर पालिका में शामिल किया गया है। अजयगढ चौराहे से पुरूषोत्तमपुर तक स्ट्रीट लाईट लगवाई जायें जिससे शहर सुंदर बने व आमजन को हो रही असुविधा से निजात मिल सके। 

Created On :   17 March 2022 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story