गैस गोदाम से लगी होटलों को हटवाने की मांग

Demand for removal of hotels attached to gas warehouse
गैस गोदाम से लगी होटलों को हटवाने की मांग
पन्ना गैस गोदाम से लगी होटलों को हटवाने की मांग

डिजिचल डेस्क, पन्ना। मझगवां हिनौता ग्राम के ग्रामीणों प्रहलाद तिवारी, लोकेन्द्र यादव, बच्चू यादव, सुल्ले गौड़, लिरन गौड़ राजू सिंह, पजन सिंह आदि ने कलेक्टर को एक आवेदन पत्र देकर एनएमडीसी मझगवां हिनौता में इण्डेन गैस गोदाम से लगी होटलों को हटाये जाने की मांग की है। शिकायकर्ताओं ने आवेदन पत्रों में बताया कि जिस जगह पर गोदाम है वहां पर परिवार के लोग रहते है और वहां पर तीन होटल है। जहां पर भट्टी का उपयोग होटल संचालक सुबह ७ बजे से ८ बजे तक करते है जिससे गोदाम में आग लगने का खतरा है। अगर गोदाम में आग लगती है तो कालोनी में भीषण हादसा होने की पूरी आशंकाये हैं। 

Created On :   29 Jun 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story