वन विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही रूकवाये जाने पूर्व मंत्री से की मांग

Demand from the former minister to stop the eviction proceedings by the forest department
वन विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही रूकवाये जाने पूर्व मंत्री से की मांग
पन्ना वन विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही रूकवाये जाने पूर्व मंत्री से की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना पन्ना तहसील के इंटवाखास के हारमौहाई  निवासी ग्रामीण जनों ने पूर्व मंत्री कुसुम सिंह महेदेले से मुलाकात कर वन विभाग द्वारा काबिज जमींन से बेदखली की कार्यवाही रूकवाये जाने संबंधी मांग की गई है। ग्रामीण जनों ने बताया कि वे सभी भूमिहीन गरीब किसान है हारमौहाई में स्थित जमीन के खसरे पर खेती कर अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हुये वही मकान बनाकर निवासरत है। पटवारी द्वारा नापकर जमींन को राजस्व भूमि बताया गया है किंतु उसी भूमि को वन विभाग अपनी जमींन बताकर फसलों को उजाड़ते हुये नर्सरी बनवा रहा है जिससे १०-१५ किसानों के परिवारों के लिये भूखों मरने की नौबत आ गई है। १० किसानों के नाम खसरा वर्ष १९९३-९४ में दर्ज है जिस पर जुर्मानें की रसीद भी उनके पास है किंतु वन विभाग द्वारा उनकी सुनवाई किये बगैर हटाया जा रहा है। पडि़त जिन किसानों द्वारा पूर्व मंत्री मुलाकात की गई र्है उन पीडि़त ग्रामीणजनों में छोटे लाल गड़ारी, अनिल कुमार पाल, नंदीलाल कढ़ोरी, छल्लू ऊर्फ रामप्रसाद, रामायण दास, वृंदावन, विश्राम, खुशी लाल, अनाड़ी लाल आदि शामिल हैॅ।  

Created On :   16 March 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story