घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी, 4 गिरफ्तार

Demolition and arson by entering the house, 4 arrested
घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी, 4 गिरफ्तार
Crime घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी, 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोडा इलाके में पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर आरोपियों ने घरेलू सामान व दोपहिया वाहन को तोड़फोड़ दिया। पश्चात वाहन को आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित प्रीतम रमेश माहुरकर की शिकायत पर आरोपी राजेश शंकर खुबालकर (25), राहुल राम रामटेके (34), राहुल सरोदे (21) व एक अन्य आरोपी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। फ्रिज, सोफा, टीवी, सबकुछ तोड़ डाला: पुलिस के अनुसार मां भवानी नगर, प्लाॅट नं. 9 निवासी  प्रीतम माहुरकर के घर में पुराने विवाद को लेकर गत 7 नवंबर को शाम करीब 7.30 बजे बस्ती में रहने वाला आरोपी राजेश  खुबालकर, राहुल राम रामटेके, राहुल सरोदे अपने एक अन्य साथी के साथ घुसा और  प्रीतम के साथ मारपीट की। पश्चात आरोपियों ने प्रीतम के घर की टीवी, सोफा, फ्रिज और खिड़की के कांच आदि सामान फोड़ दिया। आरोपियों का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ। उन्होंने प्रीतम के दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-एस.-5511) को आग लगाकर जला दिया। इससे करीब  45,000 रुपए का नुकसान हुआ। घटना की सूचना मिलते ही वाठोडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल प्रीतम माहुरकर की शिकायत पर सहायक पुलिस उप-निरीक्षक विनोद वांदे ने आरोपी राजेश खुबालकर, राहुल रामटेके , राहुल सरोदे व एक अन्य आरोपी पर धारा 452, 435, 323, 427, 34  के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Created On :   9 Nov 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story