बुल्डोजर चलाकर विपणन संघ की गोदाम ढहाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
फेंसिंग लगाकर किया जमीन कब्जा बुल्डोजर चलाकर विपणन संघ की गोदाम ढहाई



डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में पंजाब बैंक कॉलोनी में जबलपुर सहकारी विपणन संघ की गोदाम की करीब डेढ़ करोड़ की लागत वाली 9 हजार वर्गफीट जमीन पर बुल्डोजर चलवाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। यह जमीन संघ द्वारा वर्ष 1970 में खरीदी गयी थी। उक्त मामले की जाँच उपरांत पुलिस ने कब्जा करने वाली महिला सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि जबलपुर, विपणन संघ मर्यादित शाखा के प्रबंधक अजय पटैल द्वारा शिकायत कर बताया गया था कि वर्ष 1970 में संघ ने पंजाब बैंक कॉलोनी में खसरा नंबर 284-1 में लगभग 9 हजार वर्गफीट जमीन रामदास मिश्रा से खरीदी थी। उक्त जमीन की रजिस्ट्री होने के उपरांत 1971 में बाकायदा ननि से नक्शा स्वीकृत कराया गया था और उसके बाद से जमीन का उपयोग गोदाम के रूप में किया जा रहा था। वर्ष 2010 के बाद वहाँ पर आबादी की बसाहट होने व भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से गोदाम बंद पड़ी थी। शासकीय अनुदान से खरीदी गयी शासकीय जमीन पर विगत 27 अगस्त को उक्त जमीन पर बुल्डोजर चलवाकर गोदाम साफ कर दी गयी। इस दौरान वहाँ लगे पेड़ों को काट दिया गया। उक्त मामले की शिकायत पर जाँच उपरांत कोतवाली पुलिस ने रानी यादव, अतुल यादव, सचिन शिवहरे, अमन चौबे व अन्य के खिलाफ धारा 447,427,454,380,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
जमीन पर जताया कब्जा-
पुलिस के अनुसार संघ द्वारा रामदास मिश्रा से जमीन खरीदी गयी थी। उस जमीन से लगी हुई खसरा नंबर 284-2 का हिस्सा रामदास के भाई नारायण मिश्रा के नाम पर था। उन्होंने भी अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। रामदास की भतीजी रानी ने प्रेम विवाह किया था। रामदास और नारायण मिश्रा के निधन के बाद रानी ने उक्त जमीन का नामांतरण अपने नाम करा लिया था और संघ की गोदाम को हटाकर जमीन पर फेंसिंग कर कब्जा ठोंक दिया।
80 हजार के वारदाने चोरी
पुलिस के अनुसार संघ की गोदाम में करीब 80 हजार के वारदाने, लोहे की बड़ी प्लेटें, काँटा, बाँट, फर्नीचर व पुराना रिकार्ड रखा था जो कि चोरी हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस चोरी गये सामान की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

 

Created On :   10 Oct 2021 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story