स्कूलों में आग से बचाव के विद्यार्थियों को सिखाए गुर

Demonstration of fire prevention in schools
स्कूलों में आग से बचाव के विद्यार्थियों को सिखाए गुर
नागपुर स्कूलों में आग से बचाव के विद्यार्थियों को सिखाए गुर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह दौरान स्कूलों में अग्निसुरक्षा के प्रात्याक्षिक दिखाकर शिक्षकों व विद्यार्थियों को आग से बचाव के गुर सिखाए गए। महानगरपालिका अग्निशमन विभाग की ओर से 14 से 20 अप्रैल के दरमियान विविध स्कूलों में आयोजन किए गए। नरेंद्र नगर अग्निशमन दल की ओर से भगवान नगर स्थित श्री साईंनाथ विद्यालय, कॉटन मार्केट अग्निशमन केंद्र की ओर से मिलिंद उच्च प्राथमिक स्कूल, लकड़गंज अग्निशमन केंद्र की ओर से सेंट्रल एवेन्यू स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर उद्यान, गंजीपेठ अग्निशमन केंद्र की आेर से गांधीबाग जोन कार्यालय, सक्करदरा अग्निशमन केंद्र की ओर से जोन कार्यालय में प्राथमिक व स्थायी अग्निशमन यंत्रों के प्रात्याक्षिक दिखाए गए। त्रिमूर्ति नगर अग्निशमन केंद्र, कलमना अग्निशमन केंद्र तथा सुगत नगर अग्निशमन केंद्र की ओर से विविध स्कूलों में प्रात्याक्षित दिखाकर जनजागरण किया गया। 
 

Created On :   20 April 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story