- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन २८ को
पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन २८ को
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पेंशनर्स एसोसिएशन पन्ना के जिलाध्यक्ष किशोरी प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओ.पी. बुधौलिया के निर्देशानुसार पेंशनर्स की दस सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तर पर पेंशनरों द्वारा धरना-प्रदर्शन २८ मार्च को किया जायेगा। प्रदेश के पेंशनर्स को वर्तमान में १७ प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है जबकि राज्य के कर्मचारियों को ३१ प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने के आदेश प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार के राज्य कर्मचारियों को भी मंहगाई भत्ता के ऐरियर का भुगतान नहीं कर रही है केन्द्र के समान नियत तिथि का मंहगाई भत्ता प्रदेश सरकार नकार रहीं हैं। इसी प्रकार अन्य मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन कलेक्ट्रेट भवन के सामने धरना -प्रदर्शन कर २८ मार्च को ११ बजे से ३ बजे तथा प्रदर्शन कर ०४ बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर पन्ना को सौंपा जायेगा।
Created On :   26 March 2022 4:24 PM IST