- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेंगू का कहर - 24 घंटे में फिर मिले...
डेंगू का कहर - 24 घंटे में फिर मिले 17 मरीज
खतरा बढ़ा: प्रभावितों में बच्चे भी शामिल, स्वास्थ्य विभाग सर्वे में जुटा, शहर के कई इलाके बने हॉटस्पॉट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में डेंगू तेजी से पाँव पसार रहा है। बीते चौबीस घंटे में ही 23 नमूनों की जाँच में 17 केसेस सामने आए हैं। वहीं बुधवार को आए 6 डेंगू पॉजिटिव में से 4 सैंपल निजी अस्पताल और 2 सैंपल विक्टोरिया अस्पताल से थे। वहीं एक दिन पूर्व मंगलवार को हुई 19 जाँचों में से 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें से 8 निजी अस्पताल से थे। ये मरीज रांझी के शांति नगर, न्यू रामनगर, पुरानी बस्ती व राधाकृष्ण वार्ड के निवासी हैं। शहर के शासकीय अस्पतालों समेत निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढऩे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है। एक बात और सामने आई है कि डेंगू से प्रभावित होने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है, हालाँकि पीडि़तों में हर उम्र वर्ग के लोग हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार रांझी में एक ही घर के दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सैंपलिंग कराई गई। लालमाटी में भी 2 बच्चे डेंगू से पीडि़त मिले। इसी तरह की स्थिति माढ़ोताल, आईएसबीटी, मिलौनीगंज, दमोहनाका क्षेत्रों की भी है। जानकारों का कहना है कि अगर सैंपलिंग बढ़ाई जाए तो मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के कुछ क्षेत्र डेंगू के हॉटस्पॉट के रूप में सामने आए हैं, इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित रांझी क्षेत्र है। यहाँ सोमवार से अब तक हुए सर्वे में 50 से ज्यादा घरों में डेंगू के लार्वा मिले हैं, जिन्हें मौके पर नष्ट कराया गया। बुधवार को भी 100 से ज्यादा घरों के सर्वे में 12 घर ऐसे थे, जहाँ पानी में डेंगू का लार्वा मिला। इसके अलावा पांडे चौक बल्देवबाग और राइट टाउन क्षेत्र में 1-1 मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया और दवा का िछड़काव किया।
* तेज बुखार।
* सिरदर्द।
* जोड़ों तथा मांस पेशियों में दर्द।
* जी मचलाना।
* थकावट।
* त्वचा पर चकत्ते।
इनका कहना है
विभागीय रिकॉर्ड में अब तक 34 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा जुलाई माह में ही सामने आए हैं। जिन क्षेत्रों में मरीज मिल रहे हैं, वहाँ सर्वे कराया जा रहा है और लोगों को सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है।
-डॉ. राकेश पहारिया, जिला मलेरिया अधिकारी
Created On :   29 July 2021 2:13 PM IST