डेंगू मैनेजमेंट कार्यशाला आयोजित की गई!

Dengue Management Workshop Organized!
डेंगू मैनेजमेंट कार्यशाला आयोजित की गई!
डेंगू मैनेजमेंट डेंगू मैनेजमेंट कार्यशाला आयोजित की गई!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन एमपी बटालियन माधव कालेज उज्जैन में आज डेंगू मैनेजमेंट कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को सीनियर कैडेट कर्नल शर्मा, डॉ.एस.के.अखण्ड जिला मलेरिया अधिकारी उज्जैन, डॉ.रश्मि दुबे जिला मलेरिया अधिकारी देवास, प्रशांत तिवारी खण्ड प्रभारी मलेरिया निरीक्षक की उपस्थिति में किया गया।

इंटरएक्टिव सेशन में कैडेट्स ने काफी उत्साह दिखाते हुए प्रश्न भी पूछे और डेंगू के विषय में जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। आगामी दो दिनों में उज्जैन शहरी क्षेत्र के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में एनसीसी कैडेट्स द्वारा लार्वा सर्वे किया जाएगा और जिला मलेरिया विभाग के माध्यम से लार्वा विनष्टीकरण एवं छिड़काव की गतिविधि की जावेगी।

उक्त डेंगू प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए लगभग 200 कैडेट्स और प्रशिक्षकों द्वारा भाग लिया गया।

Created On :   23 Oct 2021 11:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story