युवती से दुराचार के बाद शादी से इनकार - आरोपी की तलाश

Denial of marriage after mistreatment of the girl - search for accused
युवती से दुराचार के बाद शादी से इनकार - आरोपी की तलाश
युवती से दुराचार के बाद शादी से इनकार - आरोपी की तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल थाने पहुँची 23 वर्षीय युवती ने अपने साथ हुए दुराचार की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती ने बताया कि उसे झाँसा देकर उसके प्रेमी ने मदन महल स्थित एक लॉज में ले जाकर जबरन दैहिक शोषण किया और अब शादी से इनकार कर रहा है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।  
सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नरघैया स्थित एक दुकान में कार्य करती है। वहीं सेल्समैन का कार्य करने वाले शुभम रैकवार से उसकी पहचान करीब दो साल पूर्व हुई थी। शुभम ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और फिर उसे अपने साथ घुमाने के लिए ले जाने लगा। वह युवती को घुमाने के बहाने 13 फरवरी को मदन महल क्षेत्र स्थित एक लॉज में ले गया और वहाँ उसके साथ गलत काम किया। उसके बाद शादी करने से इनकार कर रहा है। 

Created On :   26 Jun 2020 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story