बार-बार अलग ड्यूटी मिलने से नाराज महिला अधिकारी की आरटीआई से मचा हड़कंप

Department Stirred up with RTI of angry woman officer
बार-बार अलग ड्यूटी मिलने से नाराज महिला अधिकारी की आरटीआई से मचा हड़कंप
बार-बार अलग ड्यूटी मिलने से नाराज महिला अधिकारी की आरटीआई से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बार-बार अलग-अलग तरह की ड्यूटी मिलने से नाराज एक महिला अधिकारी ने आरटीआई के तहत विभाग से जानकारी मांग ली। जिसके बाद विभाग में खलबली मची तो जवाब में अधिकारियों ने बताया कि यह जानकारी तो वेबसाइट पर उपलब्ध है, लेकिन जब वह जानकारी वेबसाइट पर नहीं मिली, तो मामले में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने निर्देश दे दिए, जिसमें कहा गया कि अधिकारियों की ड्यूटी लिस्ट (कार्य सूची) वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएं।

महिला अधिकारी को बार-बार अलग-अलग तरह की ड्यूटी दी जा रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों से अलग-अलग तरह के काम मिलने से वे त्रस्त हो गई। परेशान महिला अधिकारी ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) में जानकारी मांग ली कि बतौर अधिकारी उनका क्या काम है? जानकारी के अनुसार केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी) की एक महिला अधिकारी ने तंग आकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। इस मामले को लेकर पहले तो केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) ने नजरअंदाज करते हुए वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध होने का हवाला दे दिया गया, लेकिन जब वेबसाइट पर जानकारी नहीं मिली, तो महिला अधिकारी ने प्रथम अपील कर दी।

मामला यहीं नहीं थमा प्रथम अपील में मिले जवाब से भी जब महिला अधिकारी संतुष्ट नहीं हुई, तो उन्होंने द्वितीय अपील की। इसमें केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने आदेश दिया कि सबसे पहले सीपीआईओ को प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में किसी आवेदक को गलत जवाब ना मिले। दूसरी ओर किस अधिकारी का क्या काम है, उसका उल्लेख वेबसाइट पर करें, जिससे अधिकारी के साथ-साथ आम जनता को भी जानकारी मिल सके। इससे विभाग व अधिकारी को कोई नुकसान नहीं होगा।

Created On :   12 Dec 2019 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story