खरीदी बढ़ाने के लिए विभागीय व्यवस्था।

Departmental arrangement to increase purchases.
खरीदी बढ़ाने के लिए विभागीय व्यवस्था।
अब 30 तक कर सकेंगे स्लॉट बुकिंग खरीदी बढ़ाने के लिए विभागीय व्यवस्था।

डिजिटल डेस्क, सिवनी। सरकारी खरीदी केंद्रों में कम आवक को बढ़ाने के लिए फिर से स्लॉट बुकिंग की तारीख बढ़ाई गई है। विभाग के अनुसार अभी भी कई किसानों ने स्लॉट बुकिंग नहीं कराया है। ऐसे में किसानों को सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि इस समय खरीदी केंद्रों में किसान कम पहुंच रहे हैं, जबकि मंडी में अधिक जा रहे हैं। अधिक से अधिक खरीदी होने के लिए स्लॉट बुकिंग की तारीख तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिए पूर्व की एसएमएस व्यवस्था को समाप्त करते हुए किसान द्वारा उपज विक्रय करने के लिए उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की दिनांक स्वंय ई.उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग अवधि 30 अप्रेल तक करने की नवीन व्यवस्था निम्नानुसार निर्धारित की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी शैलष शर्मा ने बताया कि स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई.उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। किसान का अपनी उपज विक्रय करने हेतु स्लॉट बुकिंग दो पारी में की जा सकेगी, जिसमें से एक पारी का चयन किया जा सकेगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय हेतु इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। किसान की भूमि एक से अधिक तहसील में स्थित होने पर उनके द्वारा किसी एक तहसील के उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा, जहां पर पंजीकृत भूमि की उपज का विक्रय किया जा सकेगा।
 

Created On :   21 April 2022 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story