- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सौभाग्य योजना में हुई गड़बड़ी की...
सौभाग्य योजना में हुई गड़बड़ी की विभागीय जाँच पूरी, एक दर्जन अभियंताओं को नोटिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा हर घर बिजली देने सौभाग्य योजना के तहत कराए गए विद्युतीकरण के कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। पिछले दो साल से मंडला जिले में कराए गए कार्य की विभागीय जाँच कराई जा रही थी। पिछले दिनों यह जाँच पूरी होने के बाद प्रस्तुत रिपोर्ट में कनिष्ठ अभियंताओं व सहायक अभियंताओं द्वारा अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन न किए जाने की बात सामने आई है, जिसके चलते एक दर्जन अभियंताओं को फाइनल नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया है। इसके बाद इन सभी अभियंताओं पर गाज गिरना तय बताया जा रहा है।
पोल लगने से लेकर कनेक्शन देने की योजना
सूत्रों की मानें तो सौभाग्य योजना के तहत सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर जिन घरों में बिजली उपलब्ध नहीं थी वहाँ विद्युतीकरण कराया जाना था। इसके लिए गाँव, मजरा, टोला में विद्युत पोल लगाने से लेकर सर्विस लाइन खींचना और कनेक्शन देना शामिल किया गया था। करोड़ों रुपए की इस योजना को अंजाम देने के लिए बकाया संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया था।
बिना कार्य भुगतान की शिकायत
सूत्र बताते हैं कि मंडला जिले में विद्युतीकरण कार्य के दौरान अधिकारियों द्वारा बरती गई अनियमितताओं में कई स्थानों में बिना कार्य कराए ही ठेकेदारों को भुगतान करने की शिकायत कंपनी के एमडी तक पहुँची थी। जिसमें कांक्रीट, लेबर चार्ज, ट्रांसपोर्ट और मीटर बोर्ड जिनकी कीमत 37 हजार से लेकर 112000 प्रति बोर्ड तक आंकी गई और इस दर से भुगतान भी होने की बात कही गई थी। इस शिकायत के बाद आनन-फानन में जाँच प्रारंभ की गई। प्रारंभिक स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर दो एसई व दो डीई के विरुद्ध निलंबन तक की कार्रवाई की जा चुकी है।
इनका कहना है
सौभाग्य योजना के तहत मंडला जिले में कार्य का सही ढंग से वेरिफिकेशन नहीं करने, गवर्मेंट की राशि का दुरुपयोग होने और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन नहीं किए जाने पर कुछ अभियंताओं पर कार्रवाई किए जाने फाइनल नोटिस दिया गया है। जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
वीकिरण गोपाल, एमडी, पूक्षेविविकं
Created On :   20 Oct 2021 5:03 PM IST