जिन विभागों का कमजोर प्रदर्शन उनके एल-1 अधिकारियों की रूकेगी वेतनवृद्धि

Departments whose weak performance will stop the increment of their L-1 officers
जिन विभागों का कमजोर प्रदर्शन उनके एल-1 अधिकारियों की रूकेगी वेतनवृद्धि
पन्ना जिन विभागों का कमजोर प्रदर्शन उनके एल-1 अधिकारियों की रूकेगी वेतनवृद्धि

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने मंगलवार की शाम कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक टीएल पत्रों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन सहित आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाले कलेक्टर कॉन्फ्रेंस और अन्य विषयों एवं अंतर्विभागीय समन्वय के संबंध में भी चर्चा हुई। कलेक्टर  कहा कि अधिकारी जनसुनवाई प्रकरणों में उचित तरीके से सुनवाई कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। उप संचालक कृषि को शाहनगर क्षेत्र में खराब फसलों का सत्यापन और सीएमएचओ को एक प्रकरण में आशा कार्यकर्ता की तत्काल नियुक्ति के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के अधिकारी को पम्प कनेक्शन के लिए हितग्राही का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने गत 20 फरवरी को जारी सीएम हेल्पलाइन की रेैकिंग में खराब प्रदर्शन वाले विभागों के एल-1 अधिकारी की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने, शिकायत निवारण के लिए ग्रामवार शिविर लगाने और राजस्व विभाग के प्रकरणों के निराकरण के लिए मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब शुक्रवार के स्थान पर प्रत्येक गुरूवार को क्रमश: एक-एक विभागों की समीक्षा होगी। इस समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे। 
पोलियो रविवार 27 फरवरी को
कलेक्टर श्री मिश्र ने बैठक के अवसर पर आगामी 27 फरवरी को बूथ स्तर पर पोलियो रविवार के दिन बच्चों के टीकाकरण के लिए बनाई गई कार्ययोजना और तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारीपूर्वक दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। इस महात्वाकांक्षी अभियान में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जाए। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि पोलियो रविवार के अतिरिक्त 28 फरवरी और 1 मार्च को डोर-टू-डोर पल्स पोलियो का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर प्रशिक्षण और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। 
प्रोफाइल अपडेशन नहीं होने पर वेतन आहरण पर रोक
जिला कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर पर शासकीय सेवकों के लंबित प्रोफाइल अपडेशन का कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित शासकीय सेवक के वेतन आहरण पर रोक रहेगी।
 

Created On :   23 Feb 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story