एमआईडीसी के डेप्युटी सीईओ हफ्ते में दो दिन शहर में रहेंगे- देसाई

Deputy CEO of MIDC will be in the city for two days a week- Desai
एमआईडीसी के डेप्युटी सीईओ हफ्ते में दो दिन शहर में रहेंगे- देसाई
संतरा नगरी एमआईडीसी के डेप्युटी सीईओ हफ्ते में दो दिन शहर में रहेंगे- देसाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्षेत्र के उद्योगों के प्रदर्शन से संबंधित प्रमुख मुद्दों की समीक्षा करने के लिए सभी उद्योग संघों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एमआईडीसी कार्यालय, उद्योग भवन में राज्य के उद्योग और खनन मंत्री सुभाष देसाई से मुलाकात की। उद्योग मंत्री ने उद्योग संघों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की और आश्वासन दिया कि एमआईडीसी के डेप्युटी-सीईओ हर हफ्ते दो दिन (शुक्रवार और शनिवार) नागपुर में उद्योगों के मुद्दों को संबोधित करने के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा वे विदर्भ-मराठवाड़ा बिजली सब्सिडी और रेडी रेकनर दरों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ऊर्जा मंत्री, राजस्व मंत्री, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के साथ एक संयुक्त बैठक का समन्वय करेंगे, जिसमें उद्योग संघों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। एमआईडीसी क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिजली सब्सिडी जारी रखने की मांग : उद्योग संघों की ओर से खनन मंत्री देसाई को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वित्त विभाग द्वारा फंड के साथ ही विदर्भ-मराठवाड़ा को नियमित रूप से बिजली सब्सिडी जारी रखने की बात कही गई। विदर्भ-मराठवाड़ा सब्सिडी के लिए बजट 2022/23 में अतिरिक्त प्रावधान करने की भी मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि क्षेत्र के उद्योगों पर ग्राम पंचायत और नगर निगम द्वारा अतिरिक्त संपत्ति कर लगाया जा रहा है। बैठक में एमआईडीसी से संबंधित कुछ प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

विदर्भ क्षेत्र में निवेश पर जोर : प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री से विदर्भ क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने में मदद करने और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में महाराष्ट्र को 13वें स्थान से निकालकर कम से कम 5वी रैंक पर लाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। इसके अलावा निवेश को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त बूटीबोरी एमआईडीसी दरों में छूट देने और इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर पैनल, लॉजिस्टिक इंडस्ट्रीज को विशेष सहायता देने की मांग की गई। 

इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन पार्क के काम में लाएं तेजी

उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के लिए शहर में एशिया के सबसे बड़े "इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन पार्क" स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन हेतु एमएडीसी, मुंबई के पास आवेदन किया गया है। इस काम में तेजी लाने के लिए मंत्री से अनुरोध किया। इस अवसर पर एमआईडीसी के मुख्य अभियंता राजेश झंझाड, जेडीआई, नागपुर अशोक धर्माधिकारी, आरओ महेंद्र पटेल, एमपीसीबी के एसआरओ अनंत काटोले, वीआईए के अध्यक्ष सुरेश राठी, पूर्व अध्यक्ष अतुल पांडे, प्रवीण तपाड़िया, एमआईए हिंगना के अध्यक्ष सीजी शेगांवकर, बीएमए के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, सचिव शशिकांत कोठारकर, वेद के उपाध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी, कोसिया के अध्यक्ष सीए जुल्फेश शाह आदि उपस्थित थे। 


 

Created On :   18 Feb 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story