उप पंजीयक कार्यालय 27 अगस्त को भी खुलेंगे

Deputy registrar offices will also open on August 27
उप पंजीयक कार्यालय 27 अगस्त को भी खुलेंगे
 पन्ना उप पंजीयक कार्यालय 27 अगस्त को भी खुलेंगे

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जनसामान्य की सुविधा और राज्य शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी उप पंजीयक कार्यालय सार्वजनिक अवकाश के दिन 27 अगस्त को भी खुले रहेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा आज इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी क्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं जिला पंजीयकों को निर्देश दे दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में सार्वजनिक अवकाश अधिक संख्या में होने एवं अतिवृष्टि से अचल संपत्ति के दस्तावेज के पंजीयन में बाधा आई थी। जनसामान्य अब अवकाश के दिन भी पंजीयन करा सकेंगे।
 

Created On :   27 Aug 2022 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story