9 अप्रैल को दूसरे शनिवार के बावजूद जिला अदालत में काम

Despite the second Saturday on April 9, work in the district court
9 अप्रैल को दूसरे शनिवार के बावजूद जिला अदालत में काम
नागपुर जिला न्यायालय 9 अप्रैल को दूसरे शनिवार के बावजूद जिला अदालत में काम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला न्यायालय में 7 फरवरी को घोषित अवकाश के बदले अब 9 अप्रैल को कामकाज रखने का आदेश प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश एस. बी. अग्रवाल ने जारी किया है। इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के चलते 7 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया था। इस अवकाश के बदले में शनिवार 26 फरवरी को न्यायालय का कामकाज जारी रखने का निर्देश उच्च न्यायालय ने जारी किया था, लेकिन 26 फरवरी को महाराष्ट्र न्यायाधीश एसोसिएशन की सालाना आमसभा है, इसलिए अब 9 अप्रैल (दूसरा शनिवार) को रखा गया है। 

Created On :   18 Feb 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story