सरकार की सख्ती के बावजूद रेमडेसिविर को लेकर हो रही गड़बड़ी, नई मुंबई के अस्पताल ने बनाया उड़नदस्ता 

Despite the strictness of the government, there is a disturbance regarding Remedesvir
सरकार की सख्ती के बावजूद रेमडेसिविर को लेकर हो रही गड़बड़ी, नई मुंबई के अस्पताल ने बनाया उड़नदस्ता 
सरकार की सख्ती के बावजूद रेमडेसिविर को लेकर हो रही गड़बड़ी, नई मुंबई के अस्पताल ने बनाया उड़नदस्ता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बनी हुई है। हालांकि गड़बड़ी रोकने के लिए इसकी आपूर्ति जिलाधिकारी कार्यालय के जरिए अस्पतालों को की जा रही हैं इसके बावजूद लगातार शिकायतें आ रहीं हैं कि कई अस्पतालों में इंजेक्शन का दुरूपयोग हो रहा है। इसे देखते हुए नई मुंबई महानगर पालिका ने एक उड़नदस्ता बनाया है जो इस तरह की शिकायतों की जांच करेगा।

नई मुंबई के आयुक्त अभिजीत बांगर ने इसके लिए आदेश जारी  किया है। आदेश के मुताबिक उपायुक्त स्तर का अधिकारी इस उड़नदस्ते की अगुआई करेगा। उड़नदस्ता गड़बड़ियों की सूचना मिलने के साथ ही खुद भी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करेगा। बता दें कि राज्य सरकार पहले ही रेमडेसिविर की मांग, वितरण और इस्तेमाल को लेकर दिशानिर्देश जारी कर चुकी है।

डॉक्टरों को मरीजों के परिजनों को इससे जुड़ी पर्ची देने की इजाजत नहीं है। बल्कि जिलाधिकारी कार्यालय से अस्पतालों को जरूरत के मुताबिक यह इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। इसके बावजूद लगातार रेमडेसिविर को लेकर शिकायतें आ रहीं थी। 

Created On :   5 May 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story