जल संकट के बाद भी धड़ल्ले से हो रहे निर्माण कार्य

Despite the water crisis, the construction work is going on indiscriminately
जल संकट के बाद भी धड़ल्ले से हो रहे निर्माण कार्य
पन्ना जल संकट के बाद भी धड़ल्ले से हो रहे निर्माण कार्य

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भीषण गर्मी का पूरे जिले में प्रकोप जारी है पन्ना शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट गहराता जा रहा है। प्रशासन के आदेश पर भी कोई अमल नहीं हो रहा है। धड़ल्ले से शासकीय और निजी निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं सुबह से लेकर रात तक उसमें काफी मात्रा में पानी उपयोग किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पानी का संकट और भी ज्यादा होने वाला है उसका कारण है कि लगातार बुंदेलखंड क्षेत्र में कम बरसात हुई है जिसके चलते तालाबों में भी पानी कम बचा हुआ है। ऐसी स्थिति में यदि शासन-प्रशासन के द्वारा अपने ही आदेशों का सख्ती से पालन नहीं करवाया गया तो उसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ेगा और पानी की त्राहि-त्राहि  मच जाएगी। प्रशासन के द्वारा बोर उत्खनन में भी प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन वह केवल कागजों में दिखाई दे रहा है।

पूरे जिले भर में लगातार बोरिंग की जा रही है ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायतें प्रशासन स्तर पर ना की गई हूं लेकिन उस पर कोई कार्यवाही ना होने के चलते धड़ल्ले के साथ बोर खनन हो रहे हैं। शहर के अंदर शासकीय और निजी निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। पन्ना शहर के बादशाह सांई मस्जिद के सामने वाले मोहल्ले में तो पाइप लाइन से सीधे राइजिंग लाइन से कनेक्शन कर लिए गए हैं इन कनेक्शनों में टिल्लू पम्प लगाकर पानी खींचकर मकानों की तराई व निर्माण कार्य में पानी का उपयोग किया जा रहा है। जिससे हजारों लीटर पानी जो नगर के आम लोगों को पीने के लिए उपयोगी है वह भवन निर्माण में खर्च हो रहा है। इसी तरह आगरा मोहल्ला, धाम मोहल्ला, इंद्रपुरी कॉलोनी और शहर के अन्य इलाकों में भी धडल्ले से निर्माण कार्य चल रहे हैं। हालांकि पानी के दुरुपयोग को रोकने और निर्माण कार्य बंद कराने नगरपालिका में बड़ा अमला तैनात है पर नगर पालिका के कर्मचारी हांथ पर हांथ धरे बैठे हैं यह निर्माण कार्य आम लोगों को तो दिखाई देते हैं पर लगता है जिम्मेदार लोग पानी की इस दुरुपयोग को रोकने की पहल नहीं करना चाहते इसलिए पेयजल संकट को देखते हुए उनको तत्काल बंद करवाए जाने की पहल प्रशासनिक स्तर पर होनी चाहिए तथा एक कमेटी का गठन करते हुए ऐसे निर्माण कार्यों के पर कार्यवाही करें जो प्रशासन के आदेशों का पालन न करते हुए कार्य को अंजाम दे रहे हैं। 


 

Created On :   28 April 2022 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story