- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हॉस्टल में फॉर्मेसी छात्र की बिगड़ी...
हॉस्टल में फॉर्मेसी छात्र की बिगड़ी हालत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेन्द्र छात्रावास में रहने वाले फॉर्मेसी छात्र की तबियत रविवार की देर रात अचानक बिगड़ गई। इस घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल पहुँचाया गया। छात्र को साँस लेने में तकलीफ हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ रैगिंग के भी आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मामले की जानकारी जैसे ही कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्र को लगी, उन्होंने जाँच कर एक दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार छात्रावास में रहने वाले ओमकांत द्विवेदी बीएससी फॉर्मेसी में पाँचवें सेमेस्टर का विद्यार्थी है। रविवार-सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे उसकी तबियत अचानक खराब हो गई। उसके साथियों ने इसकी जानकारी छात्रावास के अन्य छात्रों को दी। फौरन प्रशासन से संपर्क किया गया। इस बीच छात्रों ने पीडि़त को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उसका उपचार हुआ और कुछ घंटे के बाद उसे वापस छात्रावास में आराम करने हेतु छुट्टी दे दी गई। इधर छात्रावास प्रमुख सोमदत्त यादव ने बताया कि ओमकांत द्विवेदी को गैस की शिकायत हुई, जिस वजह से उसकी तबियत खराब हुई। उसके अनुसार प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। छात्रों को ही अपने स्तर पर उपचार करवाना पड़ा।पी-2
जाँच की जा रही है
छात्र की तबित खराब होने के मामले की जाँच शुरू कर दी गई है। छात्रों से भी बात की जा रही है। अभी रैगिंग जैसी बात तो सामने नहीं आई है। वहीं कुलपति ने भी जाँच के बाद मंगलवार की शाम तक िरपोर्ट देने कहा है।
आरके गुप्ता, छात्रावास अधीक्षक, रादुविवि
Created On :   6 Jun 2022 11:23 PM IST