- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भाभी की मौत से व्यथित देवर ने जहर...
भाभी की मौत से व्यथित देवर ने जहर खाकर जान दी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित लटकारी का पड़ाव में रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति की जहर खाने से मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। प्रारंभिक जाँच के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक संजू बर्मन के परिवार में पहले बेटी फिर पत्नी और दो दिन पहले भाभी की बीमारी के चलते मौत हुई थी। इन घटनाओं को लेकर वह व्यथित था और उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया।
सूत्रोंं के अनुसार मेडिकल अस्पताल से लार्डगंज थाने में सूचना दी गयी कि लटकारी का पड़ाव क्षेत्र में रहने वाला संजू बर्मन लाइट का काम करता था, शनिवार को उसने जहर का सेवन कर लिया था। उसे गंभीरावस्था में परिजनों ने बीती रात अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर संजू बर्मन द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि करीब तीन वर्ष पूर्व संजू बर्मन की पत्नी की मौत हो गयी थी उससे कुछ समय पहले उसकी बेटी की भी मौत हो चुकी थी। दो घटनाओं से संजू मानसिक रूप से परेशान था। वहीं उसकी भाभी श्रीमती शीला बर्मन उम्र 49 वर्ष पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और दो दिन पहले इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। संभवत: इन घटनाओं से व्यथित होकर संजू ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गयी। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है।
Created On :   11 Nov 2019 1:54 PM IST