विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 14 फरवरी से

Development block level employment fair from February 14
विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 14 फरवरी से
पन्ना विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 14 फरवरी से

डिजिटल डेस्क , पन्ना। जिला रोजगार कार्यालय पन्ना द्वारा 14 से 18 फरवरी तक विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है। अजयगढ विकासखण्ड में 14 फरवरी को, गुनौर में 15 फरवरी को, पवई में 16 फरवरी को, शाहनगर में 17 फरवरी को और पन्ना विकासखण्ड में 18 फरवरी को रोजगार मेला लगेगा। 

Created On :   10 Feb 2022 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story