सुदामा चरित्र को सुन भाव-विभोर हुए श्रृद्धालु

Devotees became emotional after hearing Sudamas character
सुदामा चरित्र को सुन भाव-विभोर हुए श्रृद्धालु
पन्ना सुदामा चरित्र को सुन भाव-विभोर हुए श्रृद्धालु

डिजिटल डेस्क पन्ना। शहर के इंद्रपुरी कालोनी में ११ अप्रैल से शिवप्रसाद सोनी के निजनिवास आर.पी.स्कूल के पीछे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज १७ अप्रैल को कथा व्यास पंडित दयाराम शास्त्री ने अपने मुखारबिन्द से सुदामा चरित्र की कथा का विस्तार से वर्णन किया जिसे सुनकर श्रृद्धालु भावविभोर हो गये। कथा व्यास ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो सच्ची मित्रता वही है। जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताये मदद करे। चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास ने अन्य प्रसंगों पर भी चर्चा की। इस दौरान काफी संख्या में श्रृद्धालु पुरूष, महिलायें उपस्थित रहे। 
 

Created On :   18 April 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story