- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भाव...
श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु
डिजिटल डेस्क , पन्ना। भगवान श्री कृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास पंडित डॉ. विंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार करने, पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है तब-तबभगवान धरती पर अवतरित होते हैं। शहर के कांच मंदिर के समीप मोहल्ला टिकुरिया में राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित देवीदत्त चतुर्वेदी द्वारा देवलोकवासी अपनी पत्नी की पुण्य स्मृति में आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित श्री मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म का प्रसंग या व उनके जन्म लेने की गूढ़ रहस्यों को बेहद ही संजीदगी के साथ सुनाया। कथा प्रसंग सुनाते हुए पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी तो भगवान श्री कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। श्रीकृष्ण जन्म के पूर्व उन्होंने गजेंद्र मोक्ष की कथा का भी विस्तार से वर्णन किया। शाम ०4 बजे से प्रारंभ होने वाली इस श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने के लिए काफी संख्या में शहर के श्रद्धालु पुरुष महिलाएं पहुंच रहे हैं।
Created On :   29 March 2022 11:36 AM IST