- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जगत जननी के दर्शनार्थ उमड़ रहे...
जगत जननी के दर्शनार्थ उमड़ रहे श्रद्धालु, आज चढ़ेगी अठवाइन
डिजिटल डेस्क,शहडोल। पूरा जिला इन दिनों आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना में लीन है। पूरा वातावरण मां के जयकारों से गूंज रहा है। देवी मंदिरों एवं स्थापित प्रतिमा स्थलों पर विविध आयोजन हो रहे हैं। शारदीय नवरात्र के अष्ठमी के दिन 3 अक्टूबर को विशेष अनुष्ठान होंगे। इस दिन मां को अठवाइन का भोग लगाया जाएगा। जगत जननी मां के विविध रूपों में स्थापित की प्रतिमाओं की एक झलक पाने पंडालों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
वहीं देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है। जिले तथा बाहर से आकर मां के भक्त प्रसिद्ध देवी पीठों में दर्शन कर रहे हैं। जिले के प्रसिद्ध अंतरा स्थित मां कंकाली, जैतपुर की भठिया देवी मंदिर, सिंहपुर माता पचमढा मंदिर, बूढ़ी देवी मंदिर के साथ शहर की विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अनेक स्थानों पर भंडारे के आयोजन हो रहे हैं।
कोयलांचल धनपुरी-बुढ़ार में धूम, मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर, काली मंदिर विलियस नंबर एक, खेर माता मन्दिर, मढिय़ा मंदिर व बुढ़ार के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। दर्शनार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए विशेष तैयारी मंदिर प्रबंधन समितियों द्वारा की गई है। सप्तमी तिथि पर रविवार को मन्दिर में भक्तों का मेला लगा रहा। अष्ठमी पर अठमाईन चढ़ाई जाती है। मां ज्वालामुखी मंदिर हिंदू जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पवार ने बताया कि आज और कल मंदिर परिसर में हवन का कार्यक्रम किया जाएगा। मंदिर में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन बनाई गई है। श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों के नाम से जो मनोकामना ज्योति कलश जलाए हैं, जिनके दर्शन करने भी सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु रोजाना मंदिर पहुंच रहे हैं।
Created On :   3 Oct 2022 3:16 PM IST