माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगी

DGP warned- disturbance will not be allowed on the name of Tripura  violence
माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगी
डीजीपी ने चेताया  माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। त्रिपुरा मामले को लेकर राज्य के विभिन्न इलाकों में हुई तोड़ फोड़ के मद्देनजर राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने नागरिकों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोंग किसी भी हिंसा से जुड़ी घटना में शामिल न हो। क्योंकि हिंसा किसी मुद्दे का हल नहीं हो सकती है। त्रिपुरा में हुई हिंसा के विरोध में शुक्रवार को मुंबई सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में हिंसक घटनाए हुई थी और एक धर्म विशेष के लोग सड़क पर उतरे थे। जबरन दुकाने  बंद कराई गई थी। इसे देखते हुए श्री  पांडे ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को  बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। यदि कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो उन्हें कार्रवाई करनी पड़ेगी। किंतु मुझे विश्वास है कि लोग इसकी नौबत नहीं आने देंगे। 
 

Created On :   14 Nov 2021 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story