बेझनबाग मैदान और ड्रैगन पैलेस में विशेष उत्सव

Dhammachakra Day - Special Celebrations at Bezhanbagh Ground and Dragon Palace
बेझनबाग मैदान और ड्रैगन पैलेस में विशेष उत्सव
धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस समारोह बेझनबाग मैदान और ड्रैगन पैलेस में विशेष उत्सव

डिजिटल डेस्क, नागपुर| कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर दीक्षाभूमि पर धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस का मुख्य समारोह रद्द किया गया है, लेकिन अनुयायियों की भावना को ध्यान में रखकर कार्यक्रम में बदलाव कर धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस महोत्सव उत्तर नागपुर के बेझनबाग मैदान में आयोजित किया गया है। यह समारोह शुक्रवार 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगा। इस समारोह के प्रमुख दीक्षाभूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष व धम्मसेना नायक भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई हैं।  15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत के हाथों समारोह का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी व नगरसेवक उपस्थित रहेंगे। भिक्खु संग की उपस्थिति में पंचशील ध्वजारोहण होगा। इस दौरान भदंत सुरेई ससाई बुद्धवंदना लेकर बाबासाहब को मानवंदना देंगे। इसके बाद अनुयायियों को धम्म प्रबोधन करेंगे। साथ ही भीम-बुद्ध गीतों का कार्यक्रम होगा। धम्मदीक्षा समारोह रात 8 बजे तक शुरू रहेगा। स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत ससाई ने अनुयायियों से कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। अशोक विजयादशमी धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन के लिए बौद्ध व आंबेडकर अनुयायी, सामाजिक, धार्मिक संगठन, अखिल भारतीय समता सैनिक दल, भारतीय बौद्ध महासभा, अ.भा. धम्मसेना, डॉ. आंबेडकर मिशन, देशभर के बुद्ध विहार कमेटी, भिक्खु संघ, भिक्खुनी संघ, युवा भीम मैत्रेय संघ, वॉइस ऑफ इंडिजिनियस, पीपल फॉर जस्टिस एन्ड पीस, डॉ. आंबेडकर हेल्थ ऑर्गनाइजेशन, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर एसोसिएशन, मास मूवमेंट, दलित पैंथर, भीम पैंथर, उपासक-उपासिका संघ का सहकार्य मिल रहा है

विशेष कार्यों के साथ ड्रैगन पैलेस में धम्मचक्र महोत्सव   

उधर ड्रैगन पैलेस टेंपल में 14 व 15 अक्टूबर को धम्मचक्र महोत्सव मनाया जाएगा। इस बार यह महोत्सव विशेष सामाजिक कार्यों के साथ होगा। महिला व युवा सशक्तिकरण के कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। ओगावा सोसायटी की प्रमुख व पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धम्म महोत्सव उत्सव का विषय है। कोरोना को लेकर कोविड प्रतिबंधक नियमों का पालन होना ही चाहिए, लेकिन ऐसा भी न हो कि धम्म उपासकों को परेशानी का सामना करना पड़े। परिस्थिति के अनुसार जो कोविड नियम प्रायोगिक नहीं हो, उसके मामले में शिथिलता लानी चाहिए। कुंभारे ने बताया कि मुख्य समारोह 15 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे होगा। उसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस प्रमुखता से शामिल होंगे। पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक टेकचंद सावरकर भी शामिल होंगे। 14 अक्टूबर को विशेष बुद्ध वंदना होगी। भिक्षु संघ को चीवरदान व संघदान किया जाएगा। दोपहर में बाबासाहब आंबेडकर के जीवन पर आधारित स्पर्धा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विजेता विद्यार्थियों की शिक्षा की जवाबदारी ओगावा सोसायटी लेगी। मुख्य समारोह के साथ टेंपल परिसर में भोजनालय की शुरुआत की जाएगी। महिलाओं को रोजगार के लिए गारमेंट उत्पादन आधारित प्रकल्प की शुरुआत की जाएगी। प्रशिक्षित युवक युवतियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 

 

 

Created On :   10 Oct 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story