शांतिपूर्ण मतदान के लिए धरमपुर पुलिस ने गांव-गांव करवाया एलाउंस लोगों से की अपील

Dharampur Police made village-village allowances for peaceful voting, appealed to the people
शांतिपूर्ण मतदान के लिए धरमपुर पुलिस ने गांव-गांव करवाया एलाउंस लोगों से की अपील
पन्ना शांतिपूर्ण मतदान के लिए धरमपुर पुलिस ने गांव-गांव करवाया एलाउंस लोगों से की अपील

डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा पन्ना जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने एवं लोगों को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए भयमुक्त वातावरण बनाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके पालन परिपालन में पुलिस द्वारा गांव-गांव चौपाल लगाकर जन संवाद के माध्यम से फ्लैग मार्च एवं एलाउंसमेंट और अपील के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए अपील की जा रही है और शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी भी दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज धरमपुर क्षेत्र में थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और एलाउंसमेंट भी किया गया। इसके साथ ही थाना प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से भी लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था में सहयोग के साथ स्वतंत्र रूप से मतदान की अपील की गई है। 


 

Created On :   25 Jun 2022 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story