सांसद ट्राफी में अजयगढ़ को हराकर धरमपुर ने जीता कबड्डी मैच

Dharampur won the Kabaddi match by defeating Ajaygarh in the MP Trophy
सांसद ट्राफी में अजयगढ़ को हराकर धरमपुर ने जीता कबड्डी मैच
पन्ना सांसद ट्राफी में अजयगढ़ को हराकर धरमपुर ने जीता कबड्डी मैच

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला मुख्यालय के नजरबाग स्टेडियम में चल रहे सांसद ट्रॉफी खेल महोत्सव प्रतियोगिता में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस दौरान यहां खिलाडियों के साथ-साथ दर्शकों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। आज अजयगढ़ और धरमपुर के बीच कबड्डी प्रतियोगिता में दोनो टीमों ने जोर आजमाइश करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमें एक से बढक़र एक नजर आ रही थी। संघर्ष काफी कठिन था दोनों टीमों के बीच चले जोरदार संघर्ष के बाद धरमपुर की टीम ने विजय हासिल कर ली। प्रतियोगिता के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं खेल समिति के विधानसभा संयोजक बृजेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा, खेल समिति अध्यक्ष राजकुमार वर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। 

Created On :   28 March 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story