- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जोशी- वेकोलि की धूपताला खुली खदान...
जोशी- वेकोलि की धूपताला खुली खदान का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, नागपुर| केंद्रीय कोयला व खान मंत्री प्रह्लाद जोशी कोल गैसीफिकेशन को आवश्यक बताते इस पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कंपनियां अपना वार्षिक लक्ष्य पूर्ण करें। वेकोलि के बल्लारपुर क्षेत्र के धूपताला खुली खदान का उद्घाटन वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय कोयला व खान मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी तथा कोयला राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे ने किया। इस अवसर पर वे बोल रहे थे। वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि धुपताला खुली खदान शुरू होने से कोयला उत्पादन बढ़ेगा और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। 795 भू-आश्रितों को रोजगार प्राप्त होगा। अप्रत्यक्ष रूप से परिवहन एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों परिवारों को व्यवसाय बढ़ने से आर्थिक लाभ मिलेगा। करीब 26 साल चलने वाली परियोजना से 2.5 मिलियन टन प्रतिवर्ष कोयला प्राप्त होगा।
इस प्रोजेक्ट पर 720.87 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कोस्ट प्लस प्रोजेक्ट से जुड़ने से महाजेनको को 0.68 मिलियन टन प्रतिवर्ष, एमपीपीजीसीएल को 1.04 मिलियन टन प्रतिवर्ष और एनटीपीसी को 0.43 मिलियन टन प्रतिवर्ष कोयले की आपूर्ति संभव होगी। इसी वर्चुअल समारोह में तीनों मंत्रियों ने वणी क्षेत्र के मुंगोली खुली खदान में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी की आधारशिला रखी जिसके माध्यम से कोयला प्रेषण के लिए, रेलवे साइडिंग एवं कोल हैंडलिंग प्लांट को सीधा जोड़ा जाएगा। कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन एवं कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल विशेष तौर पर जुड़े। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वाडेट्टीवार, पालकमंत्री यवतमाल संदीपनराव भुमरे, सांसद डॉ. विकास महात्मे, कृपाल तुमाने, सुरेश धनोरकर, विधायक (चंद्रपुर) किशोर जोरगेवार, विधायक (वणी) संजीव रेड्डी बोडकुरवार, विधायक (बल्लारशाह) सुधीर मुनगंटीवार, विधायक (राजुरा) सुभाष धोटे वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
Created On :   30 March 2022 8:12 AM IST