तहसील स्तरीय सुंदर गांव पुरस्कार से धुरखेड़ा ग्राम पंचायत सम्मानित

Dhurkheda Gram Panchayat honored with Tehsil Level Sunder Village Award
तहसील स्तरीय सुंदर गांव पुरस्कार से धुरखेड़ा ग्राम पंचायत सम्मानित
 कोंढाली तहसील स्तरीय सुंदर गांव पुरस्कार से धुरखेड़ा ग्राम पंचायत सम्मानित

डिजिटल डेस्क, कोंढाली। आर.आर.(आबा) पाटील ‘सुंदर  गांव’ पुरस्कार योजना के तहत प्राकृतिक संसाधन के उपयोग के साथ-साथ जनसहयोग के माध्यम से ग्राम स्वच्छता, व्यवस्थापन, अपारंपारिक ऊर्जा, पर्यावरण, ग्राम में जारी विकास कार्यों में पारदर्शिता तथा आधुनिक तकनीक उपाय योजना का उपयोग कर ‘सुंदर गांव’ योजना के तहत नागपुर जिला परिषद के काटोल  पंचायत समिति के तहत निर्मल ग्राम पुरस्कृत ग्राम पंचायत धुरखेड़ा को वर्ष 2020-21 के लिए आर.आर. (आबा) पाटील सुंदर गांव पुरस्कार योजना से भी नागपुर जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे, उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे, जिलाधिकारी विमला आर., जिलापरिषद के सीईओ योगेश कुंभेजकर की प्रमुख उपस्थिति में धुरखेड़ा ग्रापं के सरपंच विट्‌ठलराव उके, उपसरपंच सुदर्शन झोड़े तथा ग्राम सचिव मनीषा मोरे को सुंदर गांव पुरस्कार, प्रमाणपत्र तथा सम्मान चिह्न देकर गौरान्वित किया गया। साथ ही तहसील में सुंदर गांव पुरस्कार प्राप्त गांव के सर्वांगीण विकास के लिए 10 लाख रुपए विकास निधि मंजूर होने की जानकारी बीडीओ संजय पाटील ने दी। सरपंच विट्‌ठलराव उके, उपसरपंच सुदर्शन झोड़े ने पुरस्कार के लिए सभी धुरखेड़ा-बोरगांव वासियों के सहयोग के लिए आभार माना।

Created On :   18 Feb 2022 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story