- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सर्व सुविधायुक्त एवं आकर्षक बनेगा...
सर्व सुविधायुक्त एवं आकर्षक बनेगा डायमण्ड पार्क
डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्थानीय धरमसागर तालाब पर स्थित यादवेन्द्र क्लब में डायमण्ड पार्क स्थापित करने की चल रही कार्यवाही पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के साथ निर्माण कार्य करने वाली संस्था एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि भवन में अतिरिक्त निर्माण न करते हुए भवन का सौन्दर्यीकरण कार्य लाइटिंग व्यवस्था एवं बडे हॉल को दो भागों में बांटा जाएगा। इसमें म्यूजियम के साथ बाह भाग में रेस्टोरेंट एवं दुकान बनाई जाएगी। लोगों के व्यवस्थित आने जाने की सुविधा के साथ बैठक व्यवस्था बनाई जाएगी। धरमसागर तालाब में लाइटिंग की आकर्षक व्यवस्था की जाएगी। डायमण्ड पार्क को 10 भागों में बांटा गया है। इनमें प्रवेश के साथ ही पन्ना के इतिहास, एनएमडीसी द्वारा संचालित हीरा उत्खन्न कार्य का प्रदर्शन हीरे के संबंध में जानकारी हीरा उत्खन्न से लेकर तैयार होने तक की प्रक्रिया संबंधित जानकारी एवं हीरे से संबंधित अनुभवों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Created On :   19 May 2022 4:43 PM IST